वैनगंगा
नदी में पानी, पानी में जजीरा… यह खूबसूरत नजारा है वैनगंगा नदी का. सिवनी जिले के गोपालगंज गांव के पास मुंढारा की महादेव हिल्स से निकलकर, वर्धा नदी से जुड़ने के बाद तेलंगाना के कालेश्वरम में गोदावरी में जाकर विलीन हो जाने वाली वैनगंगा, इस सफर में करीब 580 किलोमीटर की दूरी तय करती है. तीन राज्यों को एक ही धारा में समा लेने वाली वैनगंगा, अपने साथ की कृषि के लिए जीवनदायिनी भी है और पर्यटकों को चाक्षुष सौंदर्य प्रदान करने वाली भी.
- अविनाश गावंडे, नागपुर से