गॉंव की डगर
पहले शहर और गॉंव को जोड़ने के लिए डगर हुआ करती थी, जिस पर साइकिल और बैलगाड़ी, या हद से हद जुगाड़, जैसे वाहनों से परिवहन जारी रहता था. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विस्तार ने सड़कों का ऐसा नेटवर्क बनाया, जिसमें डगर तो गायब हो गयी, लेकिन सड़क के किनारों पर अभी भी गॉंव की निशानियॉं बरकरार है.