रंगबिरंगी रेल
एक वक्त था, जब लाल शरीर और काला सिर वाले डिब्बे भारतीय रेलों की पहचान हुआ करती थी. पर आज विज्ञापनों से होने वाली आय और नये-नये संस्करणों की शुरुआत ने रेलों का रंग-रूप ही बदल दिया है. कई बार तो बोगियों को देखकर वे रेल कम और लेगो टॉयज के मॉडल जैसी लगती हैं.