रेल के इंतजार में
रेल का इंतजार उसमें सवार होकर अपनी मंजिल की ओर जाने वाले मुसाफिरों को ही नहीं होता, बल्कि उन सड़क सवारों को भी होता है, जो किसी लेवल क्रॉसिंग पर फँस जाते हैं. कई बार कुछ ही मिनट में ट्रेन गुजर जाती है तो कई बार बंद फाटक पर लंबा इंतजार करना पड़ जाता है. और जब ट्रेन के निकल जाने के बाद भी फाटक खुलने में देरी हो जाए तो इंतजार करने वालों का सब्र और गुस्सा, दोनों ही बेकाबू हो जाते हैं.