कला की सेवा
अगर दीवार को कैनवास बना लिया जाये तो एक साथ कई काम सधते हैं. एक, यह कैनवास के मुकाबले सस्ती पड़ती है, दूसरे इसमें आपको कई अपनी कला को अभिव्यक्ति देने के लिए कई गुना ज्यादा स्पेस मिलता है और तीसरा, आपका शहर खूबसूरत लगने लगता है.
- अविनाश गावंडे, सेवाग्राम से