कभी ताल, कभी नदिया
कोठद्वार के सिद्धबली हनुमान मंदिर के बैकयार्ड में यह एक छोटी सी नदी है, जो बारिश में पानी से भर जाती है और गर्मी में संकुचित होकर किसी झील जैसी लगती है. वैसे तो साफ-सफाई की दृष्टि से यह बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती, लेकिन फिर भी यहॉं नहाने वालों की भीड़ लगी रहती है. साथ ही पानी के भीतर आपके शरीर को छूकर गुजरती हुई छोटी-छोटी मछलियॉं आपके स्नान को एक नये रोमांच से भरने के लिए हमेशा हाजिर रहती हैं.
संदीप अग्रवाल, कोठद्वार से
Watch more: https://youtu.be/5rYZfJE41Bw