सिद्धबली हनुमान मंदिर
कोठद्वार का सिद्धबली हनुमान मंदिर देश-विदेश के भक्तों की आस्था का प्रतीक है और इस विश्वास का भी कि यहाँ जो मन्नत मॉंगी जाये, पूरी होती है. इस मान्यता की प्रमाणिकता इस बात से पता चलती है कि यहॉं मन्नत पूरी होने के बाद भक्तगण भंडारा आयोजित करते हैं. इसके लिए वर्ष 2025 तक की तारीखें बुक की जा चुकी हैं.
- संदीप अग्रवाल, कोठद्वार से