सब पर नज़र
कई बार भित्तीचित्र इतने जीवंत बन जाते हैं कि दूर से देखने पर पता ही नहीं लगता कि वे चित्र हैं. नागपुर के साउथ सेंट्रल कल्चरल जोन की चाहरदीवारी पर बने इन चित्रों को देखते हुए लगता है, जैसे कि वे सामने की सड़क से गुजरने वालों पर नजर रख रहे हों और कह रहे हों कि ऐ भाई, जरा देख के चल…