कभी अलविदा न कहना
ट्रेन के कभी—कभार के सफर में किसी अनजान से छोटे से स्टेशन पर रुकी ट्रेन से बाहर झॉंका है आपने? एक अलग ही तरह का लैंडस्केप नजर आएगा. और जब ट्रेन धीरे—धीरे रफ्तार पकड़ते हुए आगे बढ़ती है तो जो कुछ सामने आता है वह सम्मोहित करने वाला होता है. कुछ ऐसा, जो फिर दोबारा कभी आपको नजर नहीं आएगा…बशर्ते कि आपने उसे हमारी तरह कैमरे में कैद न कर लिया हो.