ओल्ड इज बोल्ड
नागपुर के क्रीड़ा चौक पर स्थित इस इमारत का वास्तुशिल्प किसी क्लॉक टॉवर या रिवॉल्विंग रेस्तरां जैसा लगता है, लेकिन हकीकत में यहाँ कुछ और ही चलता है
गलत मत समझिए, यह तस्वीर है ईश्वर देशमुख कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन, नागपुर की. जो शहर के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. यहीं पर श्री माथुरदास मोहता कॉलेज ऑफ साइंस और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल वर्क जैसे शिक्षा केन्द्र भी हैं.