ऑरेंज सिटी लिटरेचर फेस्टिवल
नागपुर: स्थानीय चिटणवीस सेंटर में ऑरेंज सिटी लिटरेचर फेस्टिवल चल रहा है. इस तीन दिवसीय आयोजन में फिल्म, साहित्य और ग्लैमर की दुनिया से अनेक सुविख्यात सितारे अपनी जगमगाहट से समारोह को रोशन कर रहे हैं. यह ओसीएलएफ का चौथा संस्करण है, जिसमें कला, साहित्य और संस्कृति पर विभिन्न कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इनके अलावा पुस्तक वाचन और क्षेत्रों से संबंधित अनेक ज्वलंत मुद्दों पर विशेष चर्चा सत्र इस समारोह के अन्य प्रमुख आकर्षणों में शामिल हैं. इस वर्ष समारोह में जो प्रमुख हस्तियॉं अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं, उनमें एडगुरू प्रह्लाद कक्कड़, भरत दाभोलकर, दीप्ति नवल, सुष्मिता मुखर्जी, समीक्षक कावेरी बाजमई, आकाश खुराना, मानवेंद्र सिंह गोहिल, तुषार गॉंधी आदि शामिल हैं.
- संदीप अग्रवाल, नागपुर