एनएच-6
नागपुर के सर्वाधिक साफ—सुथरे, चौड़े और हरे—भरे राजमार्गों में से एक है एनएच-6 यानि अमरावती रोड. अप्रैल से जून के बीच, जब नागपुर समेत पूरे विदर्भ का तापमान अपने चरम पर होता है, इस रोड पर किनारे लगे घने—छांहदार वृक्षों की श्रंखला, गर्मी के प्रकोप को काफी हद तक कम कर देती है.