रात में बाजार
कस्बों मे जहॉं दिन ढलने के साथ ही दुकानों के शटर गिरने लगते हैं, वहीं शहरों के बाजार शाम के बाद ज्यादा गुलजार होते हैं. क्योंकि कामकाजी लोगों को दिन में शॉपिंग का वक्त ही नहीं मिल पाता. यह नजारा है, नागपुर के एक बाजार का, जो बहुत ज्यादा गुलजार भले ही न हो, पर चहल-पहल काफी है.