बागों में खेती, खेतों में बाग
बागबानी, खेतीबाड़ी जैसे शब्दों में अक्सर हम लोग बानी या बाड़ी जैसे शब्दों के अर्थ खोजते रह जाते हैं. लेकिन जो पुश्तों से खेती से जुड़े हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि उनके जीवन में ये शब्द कितना अर्थ रखते हैं. इन्हीं की वजह से तो वे बागों में पेड़ों के बीच फसल उगाकर और खेतों की बाउंड्री पर पेड़ लगाकर एक पंथ दो काज साधते हैं.