खज्जियार
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित खज्जियार, राज्य के सर्वाधिक खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, जो एक तो चारों ओर फैले अपने विशाल देवदार के जंगल से घिरी खज्जियार लेक की वजह से प्रसिद्ध है और दूसरे 12 शताब्दी में निर्मित खज्जी सर्प मंदिर के लिए. इसके सुदूर पश्चिम में एक और प्रसिद्ध हिल स्टेशन डलहौजी भी है