पचमढ़ी के जटाशंकर
पचमढ़ी के जटाशंकर शिवमंदिर में भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए बरस रही मूसलाधार बारिश भक्तों को उत्साह को फीका नहीं कर पायी. कोई छाता तो कोई रेनकोट लेकर, सब वहॉं दर्शन के लिए आ रहे थे. तभी मंदिर के पुजारी ने चेतावनी दी कि पानी में सॉंप हो सकता है, तब जाकर उनका उत्साह ठंडा हुआ.