इंडोरामा मंदिर
श्रीराम भक्तों के लिए नागपुर के उत्तर में अगर रामटेक है तो दक्षिण में इंडोरामा मंदिर उनके मन को श्रद्धा से ओतप्रोत करने का काम करता है. रामटेक वाला मंदिर अपनी प्राचीन शिल्पकारी से मोहता है तो यह आधुनिक कलात्मकता की वजह से. नागपुर के बूटीबोरी इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित इस मंदिर में जाना एक चाक्षुष अनुभव है. जिसमें आप होरीजोंटली ही नहीं, बल्कि वर्टिकली भी श्रीराम के जीवन की विभिन्न घटनाओं का साक्षात कर सकते हैं.
- अविनाश गावंडे, नागपुर