हर की पौड़ी
यह है हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी… इस जगह की खासियत यह है कि आप जितनी बार भी यहॉं आयेंगे, हमेशा एक नया नजारा ही देखेंगे. वैसे तो वही कल-कल बहती गंगा जी हैं, वही चौड़े-चौड़े घाट, लेकिन हर मौसम इसे अलग रूप दे देता है. यह ऑफ सीजन का एक दिन है, जब भीड़ कम है तो आप अच्छे से इस जगह का दीदार कर सकते हैं.
- संदीप अग्रवाल, हरिद्वार से