वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण
देश के लोगों ने आज साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दर्शन किये. भारत में सबसे पहले यह अमृतसर में दिखाई दिया और विश्व में आइसलैंड में. भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजकर उन्तीस मिनट से ग्रहण शुरू करीब छह बजकर तैंतीस मिनट तक चला यह ग्रहण दुनिया की अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर शुरू व खत्म हुआ. यह सूर्य ग्रहण इस मामले में खास था, क्योंकि ऐसा सत्ताईस साल बाद हुआ, जब यह दीपावली के ठीक अगले दिन लगा. हालांकि देश में यह तीस प्रतिशत ही था, जबकि रूस और चीन में यह अस्सी प्रतिशत दिखाई दिया.
Video by gilalvesgma (Pixabay)