Ab life ke aur kareeb

रिक्शा-की-सवारी

साइकिल रिक्शा एक समय शहरों के पुराने हिस्सों और कस्बों में परिवहन का एक प्रमुख जरिया हुआ करते थे. लेकिन, कुछ सालों में ई-रिक्शा की लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने इन्हें चलन से लगभग बाहर कर दिया है और अब ज्यादातर रिक्शाचालक ई-रिक्शाचालक बन चुके हैं. इसमें मेहनत कम है और सवारी भी आराम से रहती है, तो लोकप्रियता बढ़नी ही है.

Comments are closed.