इन कन्वर्शेसन: दीप्ति नवल
प्रसिद्ध अभिनेत्री दीप्ति नवल ने नागपुर में चल रहे ऑरेंज सिटी लिटरेचर फेस्टिवल में अपने प्रशंसकों और साहित्य प्रेमियों से खुलकर अपने विचार, अनुभव और यादें साझा कीं. वह अपने बचपन की यादों पर आधारित पुस्तक, ‘ए कंट्री कॉल्ड चाइल्डहुड’ के बारे में चर्चा के लिए इस समारोह में आई थीं.
- संदीप अग्रवाल, नागपुर
मोबाइल, इंटरनेट और आभासी दुनिया में फँसकर वास्तविक जीवन से लगातार दूर होती जा रही वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए उनका क्या संदेश है? डिफेंस ऑफिसर समीर गंगाखेडकर के इस सवाल के जवाब में उन्होंने क्या कहा, जानने के लिए देखें यह वीडियो: