वस्तु संग्रह प्रदर्शनी का आयोजन
नागपुर: यहॉं इंडियन पोस्ट और छंद सम्राट बहुउद्देश्यीय संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जी.पी.ओ. नागपुर स्थित राजहंस सभागार में दो दिवसीय वस्तु संग्रह और कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में श्रीमती शोभा मधाले, चीफ जनरल पोस्ट मास्टर नागपुर, श्री दिलीप डहाके, अध्यक्ष, छंदसम्राट, श्री सुनील रेड्डी, श्री गणेश डुमरे, श्रीमती रजनीजी चव्हाण – अध्यक्ष मौर्य फाउंडेशन नागपुर आदि का प्रमुख योगदान रहा. प्रदर्शनी में लातूर से आये श्री बेवनाळे सौदागर (ऐतिहासिक सिक्के व प्रथम दिवस आवरण संग्रहकर्ता), श्री दिलीप डहाके (ऑटोग्राफ के साथ फोटो), श्री गणेश डुमरे (अपसाइड डाउन राइटिंग), सुश्री रंजना कळंबे (शंख, सीपी संग्रह) सुनील रेड्डी (मिनिएचर प्लेन मॉडल कलेक्टर), फत्तुजी सोनवाणे (विभिन्न देशों के नोट्स), मुस्तफा ए. एच. ( एंटीक ओरोगैमिक ऑब्जेक्ट्स के संग्राहक), आर. जानकीरमन अय्यर (वेस्ट टू बेस्ट), मकरंद बेदरकर (यूनिट डेट सीक्वेंस) अनंत पाठक (आर्मी पोस्टल कवर्स), नितिन बख्शी (सरौंता संग्रह), श्रीमती अनीता सरदे (मेरे देश की धरती), जयंत तांदुळकर (बालदिवस पोस्ट कंटेंट), कुमारी साची अरमारकर (चाइल्ड कार्टूनिस्ट) श्रीमती नीलिमा मून (सोप कार्विंग) सौ. विभा मोडक (बच्चों के खिलौनों का संग्रह) निशांत ठवरे (नोट संग्रह), रूप किशोर कनौजिया (कोर्ट स्टैम्प पेपर), सौ. कविताताई बेदरकर (ऐतिहासिक अंतिम टेलीग्राम) ने अपने दुर्लभ संग्रह का प्रदर्शन किया.
- सूरज तेलंग, नागपुर