मिशन स्वच्छता
सफाई व्यवस्था संभालना बहुत मुश्किल काम होता है. खासकर सीवरेज की सफाई… ऑंकड़े बताते हैं कि हर साल दो सौ से अधिक गटर सफाई कर्मी, इसकी जहरीली गैसों की वजह से दम घुटने से मारे जाते हैं. अगली बार, जब आप गटर चोक करने वाली सामग्री को नाली या फ्लैश में बहायें तो इस आंकड़े को याद कर लें.शायद आपकी थोड़ी सी सजगता कई जिंदगी बचा ले.
संदीप अग्रवाल, नागपुर से