चिकन का मन
आमलेट बनने से बच गए अंडे जब चिकन बन जाते हैं, तो उन्हें एक हद तक तो खुशकिस्मत माना ही जा सकता है. और डाइनिंग रूम की जगह ड्राइंग रूम में मौजूद ये चिक्कू तो हद से ज्यादा खुशकिस्मत जान पड़ता है. आराम के लिए साफ—सुथरा बिस्तर, बिस्तर पर ब्रेकफास्ट और पढ़ने के लिए न्यूजपेपर… एक चिकन को और क्या चाहिए हो सकता है?