चिक ऑन चेयर
चूजा जब अंडे से बाहर आता है तो उसे पता नहीं होता कि उसका मुस्तकबिल क्या होने वाला है. इस मामले में यह चूजा थोड़़ा भाग्यशाली रहा है, जिसे बच्चों का प्यार तो मिला ही है, साथ ही पूरे ऐशोआराम भी़. अपनी मस्ती में कुर्सी पर कब्जा जमा कर बैठा यह चूजा भूल गया है कि अगर कोई गलती से इस पर बैठ गया तो इसका क्या हो सकता है.