नाव की सवारी
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर बसी आबादी को जोड़ती है नावें. हर रोज सैंकड़ों की तादाद में उस पार के लोग इस पार सामान बेचने आते हैं और बेचकर मिली रकम से अपनी जरूरत की चीजें खरीदकर साथ ले जाते हैं. अब नदी पर एक पुल बनने से नावों के प्रति लोगों का आकर्षण कम हो रहा है, फिर भी ये यहॉं की संस्कृति का एक हिस्सा हमेशा रहेंगी.
Watch more: