समय साक्षी है
मंडी धनौरा के मोहल्ला विजय नगर स्थित आर्यसमाज मंदिर का यह चबूतरा दशकों से बच्चों के खेलने और धमाचौकड़ी मचाने के लिए एक आदर्श स्थल की भूमिका अदा करता रहा है. कई बच्चे यहॉं खेल-खेलकर जवान हुए, कई बूढ़े भी हो गये और अब उनके बच्चे, बच्चों के बच्चे यहॉं इतिहास को दोहराते दिख जाते हैं और दशकों पहले दोपहरी में यहॉं मस्ती करने वाले बच्चे अब शाम के समय अपने गुजिश्ता दौर के किसी दोस्त के साथ पुरानी यादें ताजा करते हुए.