विहंगम अम्बाझरी
नागपुर के मस्ट विजिट स्थलों में से एक है , अंबाझरी लेक और उससे जुड़े विशाल गार्डन. बरसात में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है, जब झील का पानी लबालब होकर किसी झरने से बाहर गिरने लगता है. इस अप्रतिम सौंदर्य में चार चाँद लगा देती है, झील के तट पर स्थापित स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा….
- भूमिजा अग्रवाल, नागपुर