अमलतास ऑन हाइवे
अमलतास के पीले फूलों से लदे पेड़ बाकी पेड़ों से एकदम अलग ही नजर आते हैं. सर्दियों में सरसो के और गर्मी में अमलतास के फूलों को देखकर एक अनोखी खुशी का अहसास होता है. दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर मौजूद यह अमलतास, छाया भले ही न दे पाये, लेकिन खुशी जरूर देता है.