प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट
एक खिलाड़ी को सफलता के लिए मेहनत और साधना दोनों की जरूरत तो होती है, साथ ही शारीरिक दम—खम भी जरूरी है. बास्केट बॉल एक ऐसा ही खेल है, जिसमें जितनी प्रैक्टिस, उतना ही परफेक्शन. क्या दिन, क्या रात… लगे रहना ही टिके रहने का बेस्ट फार्मूला है.