रेलवे ब्रिज
रेल की जर्नी में पुलों का बड़ा महत्व है. पुल ही तो हैं जो दूरियों को कम करते हैं. इन्हें बनाने में कला और कारीगरी दोनों में ही महारत हासिल होना बहुत जरूरी है. दिल्ली—नागपुर रूट पर चंबल नदी पर बने इस पुल से गुजरते हुए उन सैकड़ों हाथों और दर्जनों दिमागों को सैल्यूट करने का मन करता है, जिनकी मेहनत और काबिलियत ने दो छोरों को जोड़कर लाखों लोगों के सफर को आसान बनाया.