पंछी बसेरा
क्या इंसान, क्या जीव—जंतु… आशियाने की जरूरत तो सभी को होती है और अधिकतर लोग अपने लिए, अपनों के लिए आशियाना बनाने की जुगत में लगे रहते हैं. लेकिन, नागपुर शहर की श्रीमती अनिता अग्रवाल ने अपने विशाल भूखंड को जल—थल—नभ सभी तरह के प्राणियों के आश्रय स्थल में बदल दिया है. उनके इस बसेरे में गायों के लिए गौशाला है तो बत्तखों के लिए जलकुंड भी हैं, लेकिन, सबसे ज्यादा आकर्षित करता है यह पिरामिडनुुमा पक्षीभवन, जिसमें हजारों पक्षियों ने अपना बसेरा बना रखा है.
Watch more: