छुक-छुक करती आई रेल
छोटी सी पटरी, छोटी सी रेल…पर नहीं है ये बच्चों का खेल. यह छोटी सी बिना डिब्बों वाली रेल, दरअसल नागपुर के इकबाल अहमद के दिमाग की उपज है. इन्होंने एक वर्किंग स्टीम इंजन का एक ऐसा मॉडल बनाया है, जो पूरी तरह असली इंजन की तरह काम करता है.