फूलों के इस शहर में…
उत्तराखंड में समुद्रतल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर बसा छोटा-सा हिल स्टेशन लैंस डाउन, उन टूरिस्टों के लिए एक आइडियल डेस्टिनेशन है, जो भीड़-भाड़ वाली जगहों की बजाय शांति और सुकून ज्यादा पसंद करते हैं. इस जगह की खासियत है कि आप सुबह के सूर्योदय, दोपहर की चमचमाती धूप और सूर्यास्त की लालिमा से रात के सुरमई आसमान में जगमग करते तारों के बीच, किसी भी वक्त इस जगह का आनंद ले सकते हैं. यह हर घड़ी आपको एक अलग ही सौंदर्य से सम्मोहित करती है. 1887 में स्थापित यह स्थान कभी अंग्रेजों की छावनी हुआ करती थी. उस दौर की वास्तुकला की झलक आज भी इस स्थान पर देखने को मिल जाती है. यहॉं से करीब 38 किमी की दूरी पर वादियों में स्थित ताड़केश्वर मंदिर है, जिसका अपना एक अलग ही जादू है. लैंस डाउन कोठद्वार से 39 किमी और देहरादून से करीब 150 किमी की दूरी पर है.
- संदीप अग्रवाल, लैंस डाउन से