सुकून और सेहत भरा, सहस्त्रधारा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 15 किमी की दूरी पर स्थित सहस्त्रधारा एक ऐसा स्थान है, जहॉं पर्यटकों का तांता लगा रहता है. जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है, यहॉं हजार धाराओं वाला, यह आलंकारिक उपमा है तो प्लीज काउंट मत करने लगियेगा, खूबसूरत झरना गिरता है. बाल्की नदी के जरिये आने वाले इस पानी के बारे में कहा जाता है कि इसमें गंधक की मौजूदगी के कारण यह औषधीय गुणों से भरपूर है. इसमें स्नान करने से त्वचा रोगों में राहत मिलती है.
- संदीप अग्रवाल, देहरादून से