कला और कारोबार, आदिवासी अंदाज
नागपुर में सिटी आरटीओ ऑफिस के सामने अग्रसेन मार्ग पर स्थित आदिवासी विकास कार्यालय में एक नया आकर्षण जुड़ गया है. इसके अंतर्गत गोंडवाना आदिवासी कलाकारों व उद्यमियों निर्मित कला वस्तुओं व विभिन्न जैविक खाद्य सामग्री, उपयोगी घरेलू उत्पाद, आभूषण व अन्य सजावटी सामानों की बिक्री की जायेगी. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं, वी.बा.शे. युवा बचत गठ के अध्यक्ष स्वप्निल शिवाजी मसराम.
- सूरज तेलंग, नागपुर