जल दिया, चल दिया
दिये की जिंदगी का सफर भी बहुत अच्छा होता है. जब जलता है तो दूसरों को रोशनी देता रहता है, भले ही खुद का वजूद मिट जाये. दिया दरअसल सूरज देव को आश्वस्त करता है कि रात में जब वे नहीं होंगे, तो धरती के प्राणियों को वह राह दिखायेगा.
Watch more: