मॉं का मंदिर
देवभूमि उत्तराखंड का कोठद्वार शहर, सिद्धबली हनुमान मंदिर के लिए तो प्रसिद्ध है ही, साथ ही यहॉं और भी कई अच्छे मंदिर व आस्था केंद्र हैं. यह मंदिर सिद्धबली मंदिर के ही प्रांगण में स्थित है और इस खूबसूरत मंदिर की खासियत यह है कि इसमें देवी मॉं के सभी रूप प्रतिमा के रूप में विराजमान हैं.
- संदीप अग्रवाल, कोठद्वार से