रेल ऑन रोड
ऊपर रेलवे ट्रैक, नीचे सड़क, यह कोई बहुत दुर्लभ नजारा तो नहीं है, फिर भी खिड़की से झॉंककर नीचे दौड़ती गाड़ियॉं देखना, मन को एक तसल्ली तो देता ही है कि हम दूसरों से कितना ऊपर हैं. यह दृश्य है दिल्ली की ओर से आते हुए आगरा कैंट स्टेशन से ठीक पहले एक ब्रिज का, जहॉं पर कभी-कभी रेल रुक जाती है और गाड़ियॉं दौड़ती रहती हैं.