प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट
प्रशिक्षण और अभ्यास, किसी भी खेल में सफलता के लिए ये दो मूल-भूत चीजें हैं. इसमें खुद का अपना स्टेमिना और चुस्ती-फुर्ती भी शामिल हो जायें तो फिर बात ही क्या है. एक मैदान में इन सभी के साथ क्रिकेट की पिच पर अपने भविष्य की नींव रख रहे कल के द्रविड़, कोहली और धोनी.