कभी तुम ऊपर, कभी हम
सी-सा भी अजब खेल है, संतुलन, विज्ञान और गणित का सही कैलकुलेशन ही इस खेल का मूल है. कभी एक बंदा ऊपर होता है, कभी दूसरा. अमूमन माना जाता है कि जो भारी होता है, वह नीचे रहता है और जो हल्का होता है वह ऊपर. लेकिन जो विज्ञान समझते हैं, वे जानते हैं कि कैसे केंद्र से दूरी कम-ज्यादा करके इस धारणा को गलत साबित किया जा सकता है.
- संदीप अग्रवाल
Watch More: