Ab life ke aur kareeb

आज़ाद पार्क

सुल्तानपुर बस स्टॉप से करीब 20 मीटर की दूरी पर चंद्रशेखर आज़ाद की याद में बने इस आज़ाद पार्क की की नींव 1980 में रखी गयी थी. जनता , छात्र वर्ग और सरकार के सहयोग से निर्मित इस पार्क का उद्देश्य है, लोगों के दिलों में अमर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद और दूसरे शहीद जवानों की याद को बनाये रखना. शाम के समय इस पार्क का नजारा देखने लायक होता है, जब बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहर से आये लोग इस पार्क को देखने के लिए आते है. लाइट और पानी के फौवारे  आज़ाद की प्रतिमा का सौंदर्य में चार चॉंद लगा देते हैं.

  • सौरभ पांडेय, सुल्तानपुर

Comments are closed.