आज़ाद पार्क
सुल्तानपुर बस स्टॉप से करीब 20 मीटर की दूरी पर चंद्रशेखर आज़ाद की याद में बने इस आज़ाद पार्क की की नींव 1980 में रखी गयी थी. जनता , छात्र वर्ग और सरकार के सहयोग से निर्मित इस पार्क का उद्देश्य है, लोगों के दिलों में अमर स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आज़ाद और दूसरे शहीद जवानों की याद को बनाये रखना. शाम के समय इस पार्क का नजारा देखने लायक होता है, जब बड़ी संख्या में स्थानीय और बाहर से आये लोग इस पार्क को देखने के लिए आते है. लाइट और पानी के फौवारे आज़ाद की प्रतिमा का सौंदर्य में चार चॉंद लगा देते हैं.
- सौरभ पांडेय, सुल्तानपुर