Ab life ke aur kareeb

वाइल्ड रैबिट

जिस तरह से कुत्ते, बिल्ली आदि की विभिन्न नस्लें होती हैं, वैसे ही खरगोशों की भी होती हैं. अमूमन लोग पालतू और जंगली खरगोशों के बीच सिर्फ रंग का अंतर ही समझते हैं, लेकिन अगर जानने की कोशिश करें तो हमें उनमें आकार, स्वभाव, वजन, जीवन काल आदि चीजों में काफी फर्क देखने को मिलेंगे. बस अभी एक ही बात ध्यान रखें कि कभी दोनों को एक-साथ रखने की गलती न करें.

  • मनीष कुबेर, अमरावती से

Comments are closed.