Ab life ke aur kareeb

पाताल की सैर

पातालकोट घाटी 79 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैली हुई है जो छिंदवाड़ा से 78 किमी और तामिया से 20 किमी की दूरी पर स्थित है. पहाड़ियों से घिरी घोड़े की नाल के आकार की इस घाटी में ‘दूधी’ नदी बहती है. पहाड़ियों से अंदर स्थित गांवों तक पहुंचने के लिए कई रास्ते हैं. घाटी की चट्टानें आर्कियन युग की हैं जो लगभग 2500 मिलियन वर्ष पुराना है. लोगों का कहना है कि इस स्थान पर एक लंबी सुरंग थी, जो 18वीं और 19वीं शताब्दी में पातालकोट को होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी से जोड़ती थी.

  • रोमेश आर्य, पातालकोट से

Comments are closed.