Ab life ke aur kareeb

मैंगा मैजिक

मैंगा आर्ट मूलत: जापान से निकली कला शैली है, जिसे अमूमन कॉमिक्स या ग्राफिक उपन्यासों में यूज किया जाता है. अधिकांश मैंगा आर्ट 19 वीं शताब्दी के अंत में जापान में विकसित शैली का अनुसरण करते हैं. जापान में मैंगा शब्द का इस्तेमाल कॉमिक्स और कार्टूनिंग दोनों के लिए किया जाता है. अपनी खास शैली की वजह से ये दुनिया के किसी भी कोने में रचे जायें, कहलाते मैंगा ही हैं.

Comments are closed.