Ab life ke aur kareeb

कच्छी घोड़ी

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र से आरम्भ हुआ लोक नृत्य कच्छी घोड़ी, क्षेत्र की प्रमुख सांस्कृतिक पहचानों में से एक है, जिसका प्रदर्शन सामाजिक एवं विवाहादि खुशी के अवसरों पर किया जाता है. कच्छी घोड़ी नृत्य नकली घोड़ों पर किया जाता है, जिसमें पुरुष बेहतर चमकते दर्पणों से सुसज्जित सजावटी पोशाक पहनते है और हाथों में तलवार लेकर,नकली घोड़ों पर सवारी करते हुए ढोल व बांसुरी की लय पर नृत्य शैली में नकली युद्ध करते हैंं.

  • सूरज तेलंग, नागपुर

Comments are closed.