Ab life ke aur kareeb

फ्लावर फीडिंग

पिछले कुछ सालों से फरवरी के महीने में, एलोविरा के इस पौधे पर खूबसूरत नारंगी फूलों का गुच्छा उग आता है. इसका जीवनकाल एक—डेढ़ महीने से ज्यादा नहीं रहता. एक नन्हीं चिड़िया, हर बार न जाने कहाँ से इन फूलों की खुशबू सूंघते—सूंघते यहाँ तक पहुँच जाती है और इन्हें अपना भोजन बनाती है.

जितनी हल्की यह चिड़िया है, उतनी ही नाजुक फूलों की डाल. बेशक चिड़िया के वजन से वह झूमने लगती है, लेकिन उसे संभाल ही लेती है. चिड़िया चली जाती है, लेकिन उसके बाद भी कुछ देर तक डाली झूमती ही रहती है.मैंने कई बार कोशिश की कि इसका फोटो/या वीडियो कैप्चर कर सकूँ, पर जब तक कैमरा चालू होता, ये उड़ जाती. इस बार आखिरकार मुझे कामयाबी मिल ही गई.

  • संदीप अग्रवाल

Comments are closed.