Ab life ke aur kareeb

धरोहर का विमोचन

नागपुर, 13 नवंबर. आज यहॉं चिटणवीस सेंटर में दिवंगत श्री विजय कुमार दम्मानी लिखित व संकलित काव्य पुस्तक ‘धरोहर’ का विमोचन किया गया. विमोचन कार्यक्रम की संकल्पना श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह की थी और अध्यक्षता श्री दम्मानी के मित्र व मल्ल कंस्ट्रक्शंस में उनके भागीदार श्री दाऊदयाल मल्ल ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दत्ता मेघे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, विशेष अतिथि डॉ. लोकेन्द्र सिंह, सीए सुधीर बहेती थे. इस अवसर पर श्री दम्मानी की धर्मपत्नी श्रीमती मंजू विजय दम्मानी, भाई श्री के.के. दम्मानी, बहन श्रीमती प्रेमा बागड़ी के अलावा श्री बहेती व श्री मल्ल ने, श्री दम्मानी के व्यक्तित्व के विविध पहलुओं से जुड़ी अपनी यादें साझा कीं. उनकी स्मृतियों पर आधारित इस भावभीने कार्यक्रम का संचालन श्री अविनाश बागड़े ने किया.. श्री दम्मानी की पुत्रवधू श्रीमती मीनाक्षी दम्मानी द्वारा संयोजित, ‘ध्ररोहर’ का संपादन श्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने और प्रकाशन अविशा प्रकाशन ने किया है. इस अवसर पर, वर्धा हिंदी विश्वविद्यालय के प्रोवीसी प्रो.सी.के.रागीट, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. विजय शर्मा, डॉ. अर्चना चौधरी, विनय मोहन्ता, रेणु, अशोक व अभिषेक मोहता, संतोष बादल, वृजवल्लभ चांडक, तेजवीर सिंह, आर्य कुमार चौधरी, अजय पांडे, अनिल मलोकार, प्रकाश चंद्रायन, रूपेश पवार, आरती सिंह सहित नगर की साहित्य, पत्रकारिता व समाजसेवा से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

  • संदीप अग्रवाल, 9922424597

Comments are closed.