Ab life ke aur kareeb

कला भी, कारोबार भी

सिरेमिक भी अजब मैटेरियल है. कप से लेकर कमोड तक, हम अपने घर में सिरेमिक से बनी बहुती सी चीजें इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, जब बात सजावट की हो तो सिरेमिकऔर टेराकोटा से एक से बढ़कर एक नायाब चीजें बनायी जा सकती हैं. जो इस्तेमाल में सुविधाजनक, देखने में आकर्षक और चलने में दीर्घकालिक होती हैं. एक साथ, इतनी सारी खूबियॉं शायद दूसरे किसी पदार्थ से बनने वाली चीजों में आपको देखने को न मिले.

  • सूरज तेलंग, नागपुर

Comments are closed.