बाग में बहार
लालबाग देश के सबसे पुराने बॉटनिकल गार्डन्स में से एक है. इसका निर्माण हैदर अली के दौर में शुरू हुआ था, जिसमें अनोखी पेड़ पौधों की किस्में लगाकर इसे खास बनाया गया उनके पुत्र टीपू सुल्तान के कार्यकाल में. इसमें तरह—तरह के खूबसूरत पौधों की भरमार है, जो इसकी सुंदरता को भी बढ़ाते हैं और इसके महत्व को भी. इसमें चार चाँद लगा देता है, करीब सवा सौ साल पुराना ग्लास हाउस, जिसका इस्तेमाल फूलों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता था.
-श्वेता अग्रवाल, बंगलुरू से